मेरठ।तेल व्यापारी से करीब 15 लाख की लूट को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है यह जानकारी पुलिस ने प्रेसवार्ता के दौरान दी है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। उसके बाद चार आरोपी जो मुख्य रूप से मेरठ व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ प्रदेशों में लगातार लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। उसमे से एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
वार्ता के दौरान पुलिस ने बताया यह अपराधी लूट करने से पहले बाइक चोरी करते हैं उसके बाद बड़ी-बड़ी लूट को अंजाम दिया करते हैं और समय से पहले ही जगह बदलते रहते हैं जो पुलिस की गिरफ्त से काफी दिन से दूर थे मेरठ से पहले हरिद्वार महाराष्ट्र मुंबई में अलग-अलग थानों में इन अपराधियों पर काफी मुकदमे दर्ज है। वही 25000 का इनामी शाहिद उर्फ छाती फटा पुत्र यूनिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शाहिद पर 17 मुकदमें लूट चोरी महिलाओं से छीन झपट के मामले अलग-अलग थानों के अलग-अलग जिलो में मुकदमे दर्ज है ।लगातार अलग-अलग जगहों की टीम शाहिद को तलाश रही थी लेकिन इनामी बदमाश शाहिद समय से पहले ही अपना स्थान बदलकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था लेकिन पुलिस ने पूरी कोशिश के साथ शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है और इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है।