मेरठ-लोधी राजपूत सेवा समिति के तत्वाधान में बच्चा पार्क स्थित अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर उनकी जयंती के शुभ अवसर पर माल्यार्पण कर हवन पूजन किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। हवन पूजन का कार्यक्रम शास्त्री शिव स्वरूप पांडेजी ने संपन्न कराया समिति के अध्यक्ष राहुल लोधी ने बताया की आजादी के संग्राम में अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी ने अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे और लड़ते लड़ते वीरगति को प्राप्त हुई थी। सुरेश लोधी ने कहा अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी सर्व समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है हवन पूजन में पंकज लोधी, भाजपा नेता संजीव मंगवाना, दीपा लोधी, निर्मला लोधी, जोगिंदर, प्रेमचंद, मोहित, कृष्ण, पंकज ,रोहित ,मनीष ,लोकेश, निखिल, अतुल, अंकुर, जसवंत आदि उपस्थित रहे
previous post