मेरठ- प्रभातनगर शिव कांवड़ संघ द्वारा सावन के पावन माह में और 75 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर 15 वा भंडारा 2 कुंटल तिरंगा पुलाव का वितरण हुआ।
सभी ने स्वछता का ध्यान रखा गया, कमेटी द्वारा निकल रही तिरंगा रैली पर पुष्प वर्षा भी की गई। इस अवसर पर पारुल रस्तोगी, आशीष अग्रवाल, हेमेंद्र गुप्ता,गोपीचंद शर्मा, राजीव अग्रवाल,मानव त्यागी ,मनोज पाल,लवली पाल, हेमंत सिंह,अशवनी मसीह,आदि उपस्थित रहे।
previous post