मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

सैंट जेम्स स्कूल में मनाया गया तीन दिवसीय स्वतंत्रता दिवस

कंकरखेडा : सुभाषपुरी स्थित सेंट जेम्स स्कूल में तीन दिवसीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 13 अगस्त को के.जी. विभाग के नन्हें – मुन्नों ने ऑन लाइन कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आरंभ शिक्षिकाओ द्वारा गाये गए, ‘दे दी हमे आजादी बिना खडग बिना ढाल’ गीत से किया गया। फैन्सी ड्रेस में नर्सरी के आदविक चौहान सुभाष चन्द्र की वेशभूषा में थे, मिशिका गुलाटी लक्ष्मीबाई की, एल॰ के॰ जी॰ की आशिर्या ने कविता प्रस्तुत की और रोनक सिंह ने नन्हा मुन्ना राही पर न्रत्य किया। मिरांश जैन ने सुभाष चन्द्र की वेशभूषा मे बहुत अच्छा भाषण दिया। छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की दालों से राष्ट्रीय दवज बनाने की गतिविधि प्रस्तुत की गई ।

जिसमें बच्चों के अभिभावको का सराहनीय प्रयास था। प्रधान अध्यापिका अर्पणा सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।  रीना पॉल ने कार्यक्रम का संचालन किया प्रधानाचार्य डॉ . नवीन सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी वा आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में  रीना पॉल ,  प्रतिभा कौशिक,  वीनू उप्पल का भरपूर सहयोग रहा। 14 अगस्त 2021 को कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस पर ऑन लाइन कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एक फैन्सी ड्रेस दुसरी देश भक्ति गीत प्रतियोगिता व नृत्य मे कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रो ने बड़- चढ़कर भाग लिया। फैन्सी ड्रेस में कक्षा 1 से 10 के छात्र – छात्राए थी। कक्षा 4 व 5 ने देश भक्ति के गीत प्रतियोगिता में भाग लिया। नृत्य प्रतियोगिता कक्षा 6,7 व 8 के लिए थी। प्रधानाचार्य डॉ . नवीन सिंह , प्रधान अध्यापिका अर्पणा सिंह ने कार्यक्रम की भूरि- भूरि प्रशंसा की प्रधानाचार्य  ने सभी का आभार व्यक्त किया कल दिनांक 15 अगस्त को कार्यक्रम का प्रारम्भ ध्वजारोहण से किया जाएगा । तत्पश्चात राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत गाया जाएगा। शिक्षक व शिक्षिकाओ द्वारा अग्रेजी हिम (भजन) शावर ऑफ ब्लैसिंग साथ ही सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा देश भक्ति गीत गाया जाएगा। हैड ब्वाय कार्तिकेय तेवेतिया और हैड गर्ल कनन चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देगें।
प्रधानाचार्य डॉ.नवीन सिंह स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओ का सहयोग रहा।

Related posts

वृक्ष का मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है-डा0 प्रताप सिंह

Ankit Gupta

थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा 02 मोबाइल चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के मोबाइल बरामद

Ankit Gupta

जनपद में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News