
15 अगस्त को मद्देनजर रखते हुए मेरठ पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है ।लगातार पुलिस विभाव भीड़भाड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग कर क्षेत्र के लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील कर रही है।
इसी को मद्देनजर रखते हुए थाना लाल कुर्ती एसएचओ अतर सिंह के नेतृव में थाना पुलिस और एसटीएफ व एलआईयू की टीम ने मिलकर बेगमपुर से लेकर पूरे लाल कुर्ती बाजार और होटलों में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने बाजार में घूमने वाले सभी लोगों की चेकिंग की और सभी लोगों से पूछताछ की। होटलों में भी होटल संचालकों के रजिस्टर चेक किए गए रूम चेक किए गए रूम में रुकने वाले व्यक्तियों के आधार कार्ड तक चेक किए गए
जिस तरह से 15 अगस्त की तैयारियों में पुलिस प्रशासन मुस्तैद है ऐसे ही कैंट क्षेत्र के अंदर आर्मी के जवानों ने भी कैंट क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।15 अगस्त के चलते किसी भी तरह की कोई दुर्घटना ना हो उसी के चलते पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आर्मी के जवान भी सुरक्षा बढ़ाने के लिए मुस्तैद किए गए हैं।