
मेरठ- एनवायरमेंट क्लब की ओर से चलाई जा रही मुहिम ‘पानी की बात’ के तहत और आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरठ के दिलावरा गांव में जल चौपाल लगाई गई। टीम ने पहले घर-घर जाकर लोगों को जल चौपाल के लिए आमंत्रित किया, उसके बाद सभी को चौपाल में बुलाकर पानी बचाने के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामीणों से जल संवाद करते हुए क्लब के संस्थापक – सावन कन्नौजिया ने कहा कि धरती देखने में तो नीली है यानी पानी बहुत सारा है लेकिन वह पानी पीने लायक नहीं है अर्थात खारा पानी है, और पीने लायक पानी बहुत कम है। और इस पानी को भी हम बिना सोचे समझे व्यर्थ ही बहा रहे हैं, जो कि एक चिंता का विषय है और यदि हमने आज पानी बचाने के लिए कदम नहीं उठाए तो आने वाली पीढ़ियों को पानी की हर एक बूंद के लिए तरसना पड़ेगा। इसलिए जरूरत इस बात की है कि हम अपने गांव के आस-पास तालाब, जोहड़ो को साफ रखें और अपने गांव में जल संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाकर पानी की प्रत्येक बूंद के संरक्षण हेतु कार्य करें। गांव के बच्चों को जलमित्र की उपाधि देकर उनको पानी बचाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर गरीबों और अनाथ बच्चों को पढ़ाने के लिए काम कर रही संस्था फीट फाउंडेशन के संस्थापक ईशान चावला ने सभी को पानी बचाने की शपथ दिलाई और कहा कि जो बातें हमने शपथ में कहीं हैं इन्हें अपने दैनिक जीवन में भी अपनाना होगा। अंत में सभी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सामूहिक रुप से राष्ट्रगान गाया, और टीम ने गांववासियों से अपील की कि वें इस 15 अगस्त आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर धूमधाम से इस पर्व को मनाएं।
इस मौके पर मुख्य रूप से आज सावन कन्नौजिया, प्रियांशु पत्रेवाल, विशाल, काजल, ईशान चावला, शेरखान, पलक नामदेव मौजूद रहे।