मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि ने 26 और 28 जुलाई को प्रस्तावित लॉ कोर्स के पेपर स्थगित कर दिए हैं। विवि के 26 जुलाई से ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड़ में लॉ के पेपर शुरू हो रहे थे, लेकिन अपरिहार्य कारणों से विवि ने शुरुआती दो पेपर स्थगित कर दिए। वहीं बीएड एंट्रेंस के चलते 29-30 जुलाई को स्थगित हुई परीक्षा स्थगित ही रहेगी। विवि ने शुक्रवार देर रात बीएड एंट्रेंस टलने से 29-30 जुलाई के स्थगित पेपर को कराने का फैसला लिया था, लेकिन अब ये पेपर स्थगित ही रहेंगे। 29-30 अगस्त के पेपर नौ और दस अगस्त को ही होंगे।