मेरठ/गजरौला।’’वेंक्टेश्वरा के हॉस्पिटल ’’विम्स’’ से आज फिर गुरूवार को दो दर्जन नये कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर चले गये। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि हमने किसी भी सरकारी सहायता के बिना अभी तक सभी 432 कोरोना संक्रमित मरीज को अभी तक बिल्कुल ठीक किया है। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने बताया कि हमने पिछले 150 दिनो में बिना किसी डेथ के विम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित 432 मरीजो को पूरी तरह स्वस्थ कर एक नया विश्व रिकार्ड बनाया है। इस अवसर पर कुलपति डा0 पी0के0 भारती, मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डॉ0 सुशील शर्मा, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डा0 अलका सिंह, डा0 प्रेम सागर, डॉ0 गोपाल यादव, आनन्द नागर, अरूण गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।