मेरठ : सोमवार सुबह से रुक-रूककर हो रही झमाझम बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। वहीं शहर भर के नाले भी उफान पर आ गए। कई स्थानों पर पानी भरने के कारण नाले और सड़क एक हो गए। सूरजकुंड रोड स्थित नाले के पास से गुजर रहा एक युवक अचानक पैर फिसलने से नाले में जा गिरा। नाले में पानी का प्रवाह तेज था। युवक नाले में गिरते ही डूबने लगा। यह देखते ही आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान यहां पास में ही मोजूद एक सफाई कर्मचारी राज ने व्यक्ति को डूबते देखा तो वह अपनी जान की परवाह न करते हुए नाले में उतर गया और मौके पर मौजूद लोगों की मदद से डूबे युवक को नाले से बाहर निकाल लिया। सभी लोगों ने राज के प्रयास की भरपूर सराहना की।