मेरठ- सिवाया टोल प्लाजा पर मेरठ को पुरे विश्व मे क्रान्ति धरा के नाम से विख्यात कराने वाले 1857 के क्रान्तिवीर मंगल पांडे जी की जयंती के शुभावसर पर भारतीय किसान यूनियन मेरठ द्वारा उन्हे हाथ जोड़कर नमन किया गया ।
भाकियू नेता विनीत सांगवान ने बताया भारत के इतिहास मे मेरठ की सरजमी से गोरे अंग्रेजो के खिलाफ क्रान्ति की मशाल मंगल पांडे जी द्वारा जलाई गयी थी जिससे अंतत: देश को अंग्रेजो से आजादी मिली थी । अब देश के अन्दरूनी काले अंग्रेजो द्वारा देश के किसानो व आम जनता को पुन: गुलामी की जंजीरो मे जकड़ने के लिए थोपे गये काले कृषि कानूनो के विरोध मे किसानो के भेष मे लाखो मंगल पांडे काले अंग्रेजो के सामने आंदोलनरत हैं ।
दूसरी तरफ ग्राम चिरोड़ी मे भारतीय किसान यूनियन मेरठ द्वारा एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमे 24-25 जुलाई को गाजीपुर बॉर्डर की ओर जाने वाली ट्रैक्टर रैली को लेकर चर्चा हुई व भाकियू मेरठ द्वारा मेरठ के तमाम ग्रामो से भारी संख्या मे ट्रैक्टर ट्रोली के साथ रैली मे सम्मलित होने का आह्वान किया गया ।
पंचायत मे मुख्य रूप से अमित चिंदोडी, अशोक चिंदोड़ी, अमरपाल फोजी, अजीत सैफी, कृष्ण पाल आदि मौजूद रहे ।
सिवाया टोल के धरने मे मुख्य रूप से विपीन सिकरवार, बबलू जिटोली, सुशील कुमार पटेल, निक्की छुर्र, सुभाष मलिक, लव भराला गौरव इलमसिंह, मोनू छुर्र, धीरेन्द्र छुर्र, आत्माराम छुर्र, बिट्टू छुर्र, जुनैद लावड़, समीर लावड़, महबूब सोलाना आदि सहित तमाम साथियो की सहभागिता रही ।