मेरठ दर्पण
Breaking News
बागपत

बागपत के पाली गांव में सीएनजी पंप का हुआ शुभारंभ

 

बागपत। पाली गांव में शिव फिलिंग स्टेशन पर थिंक गैस के सीएनजी पंप का शुभारंभ हो गया।

इस मौके पर डीएम बागपत डॉक्टर राजकमल यादव, एडीएम बागपत अमित कुमार व एसपी बागपत अभिषेक सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और उन्होंने विधिवत रूप से फीता काटकर सीएनजी पंप का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएनजी पंप के संचालक बलजीत सिंह तुरण ने बताया कि यह बागपत जिले का पहला ऑनलाइन सीएनजी पंप है। इसमें 12 नॉजिल लगाए गए हैं और बहुत ही कम समय में वाहनों में गैस भर जाएगी। अब से पहले यहां के लोगों को अपने वाहनों में सीएनजी गैस भरवाने के लिए दूर-दराज स्थानों पर जाना पड़ता था, लेकिन अब पाली गांव में सीएनजी पंप खुलने के बाद उन्हें दूर-दराज स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा और वह अपने गृह जनपद में ही सीएनजी गैस भरवा सकेंगे। सीएनजी पंप खुलने के बाद यहां के लोगों में काफी उत्साह व खुशी की लहर है। क्योंकि वह सीएनजी पंप ना होने के कारण अपने वाहनों में गैस किट नहीं लगवा पा रहे थे। अब सीएनजी पंप खुलने से वह भारत सरकार की नेचुरल गैस को प्रोत्साहन देने की योजना से काफी उत्साहित हैं, क्योंकि अब एक तरफ तरफ जहां सीएनजी की बिक्री होने से प्रदूषण में कमी आएगी, वहीं उनका कहीं भी आने-जाने का खर्च काफी कम हो जाएगा।

Related posts

बागपत के ग्वालीखेडा ग्राम पंचायत को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

बागपत के सांसद डॉ सत्यपाल सिंह तोमर से मिले भाजपाई

पार्थ राणा ने स्टेट चैंपियनशिप में जीते तीन मैडल

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News