मेरठ। बागपत रोड ईहा प्लेस में सिग्नेचर डांस एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर शिवम सेम डांसिंग मॉडलिंग वे सिंगिंग का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम संचालन अलका चौधरी ने किया। लोकेश सिंह इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में भाग लिया। ज्योति जलाकर कार्यक्रम का आरंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।डांस के जज हर्ष कुमार, प्रदीप कुमार ,तानिया सिंगल, सिंगिंग के जज बॉलीवुड सिंगर अमित जैन ,विक्रांत सिंह, मॉडलिंग के जज करण कपूर, हमजा खान ,नसरा मिर्जा , राधिका गौतम थे। और फैशन डिज़ाइनर ज़ाहिद खान, अज़रा अंसारी और मेकअप आर्टिस्ट्स माहि यादव, अर्श सैफी , मोनिका सूर्यवंशी,जिनका अंतिम फैसला मान्य रहा।डांस मैं इशांत एकलव्य, कुणाल ,निशांत, प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पीहू दहया ,स्थान पर रहे ।सिंगिंग में सौम्या गुलाटी, आकांक्षा, और तिरषना, प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय, स्थान ग्रहण किया। वह मॉडलिंग में अक्षत खान, रितिका गौतम, और रवि ,रहे ।शिवम सेम व हर्षिता,रोहित सर,साहिल सर ,रोहित सिंह , रिया सिंह दिव्यांशी, प्रिंस ,आशीष, अनुज ,हर्ष ,आदि मौजूद गौरव शर्मा रहे ।