फतेहपुर पुट्ठी गांव में रालोद की सभा,
बिनौली:फतेहपुर पुट्ठी गांव में गुरुवार को रालोद की सभा हुई। जिसमें वक्ताओं में भाजपा सरकारों को किसान विरोधी बताया।
सभा मे पूर्व विधायक डॉ. अजय तोमर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही हैं। जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह तेवतिया ने कहा कि पंचायत चुनाव में शासन प्रशासन ने सत्ता का दुरुपयोग किया। पूर्व प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य सुभाष गुर्जर ने कहा कि चौधरी चरण सिंह की नीतियों से किसान मजदूरों का हित हो सकता है। रालोद किसानों के हको की मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है। सभा मे नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पति जयकिशोर एवं रालोद पदाधिकारियों को ग्राम प्रधान मंजू तोमर ने शाल व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। बाबूराम की अध्यक्षता व हरेंद्र सिंह के संचालन में हुई सभा मे सुरेश मलिक, अलबेल सिंह, केपी सिंह, विकास प्रधान, पवन प्रधान, मंजू प्रधान, कृष्णपाल, देशपाल तोमर, ब्रजपाल, लोकेंद्र, पालू ठेकेदार, मास्टर रघुनाथ, रामकिशन, रामपाल, महिपाल, हरख्याल, नरेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे।