मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को जिलाधिकारी ने व सदस्यो को जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिलायी शपथ

चोधरी चरण सिंह विष्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यो का शपथ ग्रहण कार्यक्रम

 

जनपद के प्रथम नागरिक व जिला पंचायत अध्यक्ष बने गौरव चोधरी

मेरठ-चोधरी चरण सिंह विष्वविद्यालय के सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यो का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चोधरी को जिलाधिकारी के0 बालाजी ने व सदस्यो को जिला पंचायत अध्यक्ष ने शपथ दिलायी। अध्यक्ष गौरव चोधरी ने कहा कि वह किसानो व आमजन की सेवा करने के लिए आये है और यही उनका ध्येय है। इस अवसर पर राष्ट्रगान भी हुआ।

जनपद के प्रथम नागरिक व जिला पंचायत अध्यक्ष बने गौरव चोधरी ने कहा कि वह मेरठ में किसानो व आमजन की सेवा करने के उद्देष्य से आये है कोई राजनीति करने नहीं आये है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की भारत के नवनिर्माण की सोच को आगे बढ़ाना है तथा इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने कहा कि पार्टी ने उन्हें किसानो व आमजन की सेवा करने का अवसर प्रदान किया, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हॅू। उन्होने सदस्यो का भी आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि मेरठ के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जायेगा।

संगठन के कर्मवीर सिंह ने कहा कि इस जिले का भविष्य बदलना चाहिए व दषा व दिशा बदलनी चाहिए तथा जिले के विकास का नक्षा भी बदलना चाहिए। उन्होने कहा कि सभी मिलकर मेरठ के विकास के लिए कार्य करें। उन्होने कहा कि मेरठ को दुनिया में जाना जाता है। यहां पाण्डवों का जन्म हुआ व देश की क्रान्ति का आगाज भी मेरठ से ही हुआ। उन्होने कहा कि भारतवर्ष में मेरठ जिला पंचायत के कार्यो की वजह से एक आदर्ष जिला बने, इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करे।

इस अवसर पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, सांसद बागपत सत्यपाल सिंह, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, विधायक संगीत सोम, विधायक डॉ सोमेन्द्र तोमर,विधायक सत्यवीर त्यागी,विधायक जितेन्द्र सतवई, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, नवनिर्वाचित जिला पंचायत के सदस्यगण, जिलाध्यक्ष अनुज राठी, जिलाधिकारी के0 बालाजी, सीडीओ शशांक चोधरी, एडीएम सिटी अजय तिवारी, एएमए जिला पंचायत एस0के0 गुप्ता, प्रषासनिक अधिकारी कुलवंत सिंह सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

24 से 48 घंटे के भीतर बारिश की आशंका

जनपद के शहीदो के नाम पर सडक, द्वार तथा मूर्ति स्थापना के सम्बन्ध में हुई बैठक

Ankit Gupta

26 दिसम्बर तक दें प्रस्तावित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों पर आपत्तियां-डीपीआरओ

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News