मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

विश्व जनसंख्या दिवस पर पेड़ लगाकर, एनवायरमेंट क्लब ने दिया “जनसंख्या नहीं, पेड़ बढ़ाओ” का संदेश

 

मेरठ-एनवायरमेंट क्लब की ओर से ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ के अवसर पर कमपोजिट विद्यालय, शोभापुर गांव मेरठ में सघन वृक्षारोपण किया गया। क्लब के अभियान “चलो मिलकर एक पौधा रोपें” के तहत टीम ने जामुन के कई पेड़ लगाए। क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने कहा कि आज उभरती पर्यावरण समस्याओं की मूल जड़ निरंतर बढ़ती जनसंख्या ही है, आज हमें जनसंख्या नियंत्रण पर सोचना होगा और सरकार को इस पर कानून बनाना चाहिए। यदि जनसंख्या नियंत्रित हो जाए, तो समाज की लगभग सभी समस्याएं हल हो सकती हैं। इस मौके पर क्लब की ओर से “जनसंख्या नहीं, पेड़ बढ़ाओ” व “प्रश्न कईं हैं उत्तर एक, जनसंख्या कम पेड़ हों अनेक” का संदेश दिया गया। पेड़ों को लगाने के बाद उनकी सिंचाई भी गईं और उनकी सुरक्षा का संकल्प क्लब टीम के साथ साथ ग्रामीणों ने भी लिया।
वृक्षारोपण में आज मुख्य रूप से क्लब संस्थापक सावन कनौजिया, रेखा, आयुष नंदा, पलक नामदेव, अजय, काजल, आशीष बिष्ट, अमन, प्रियांशु पत्रेवाल, विशाल, शुभम, अनिकेत, आदि रहे।

 

Related posts

अतिथि भवन में वाल्मीकि समाज की बैठक आयोजित

Mrtdarpan@gmail.com

खाकी ने ड्यूटी के साथ निभाया इंसानियत का फर्ज

मेरठ कोरोना अपडेट

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News