हर बूथ पर दस यूथ को जोड़ा जाएगा: प्रमेंद्र तोमर
बिनौली: जिवाना गुलियान के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को हुए अभिनंदन समारोह में रालोद क्षेत्रीय अध्यक्ष बने प्रमेंद्र तोमर को सम्मानित किया गया।
चौधरी चरण सिंह समाज सुधार मंच के तत्वाधान में हुए समारोह में रालोद हाईकमान द्वारा हस्तिनापुर क्षेत्र का युवा अध्यक्ष बने प्रमेंद्र तोमर को स्कूल निदेशक डॉ. अनिल आर्य व डॉ. सुनील आर्य ने शाल व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रमेंद्र तोमर ने कहा कि हर बूथ पर दस यूथ को जोड़कर संगठन मजबूत किया जाएगा। संस्थापक प्रो.बलजीत सिंह आर्य की अध्यक्षता व सुशील वत्स के संचालन में हुए समारोह में प्रांतीय उपाध्यक्ष धीरज उज्ज्वल, राजू तोमर सिरसली, डॉ. राजीव खोखर, आसिफ असारा, जितेंद्र मलिक, अमित चिकारा, ऋषिपाल सिंह, रविंद्र तोमर, नितिन शर्मा, चंद्रवीर सिवाच आदि मौजूद रहे।