मेरठ-पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा वन महोत्सव के अंतर्गत गार्गी गर्ल्स स्कूल के सहयोग से वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल व
पीयूष गोयल ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण जीवन जीने के लिए अति आवश्यक है क्योंकि वृक्षारोपण के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।
मुख्य वक्ता मेरठ कॉलेज के बॉटनी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पंजाब सिंह मलिक ने बताया कि पेड़ – पौधे हमारे सबसे अच्छे मित्र होते हैं। पेड़ – पौधे हमें प्राणवायु देते हैं जिसके अहमियत को कोरोना काल में महसूस भी किया है। वृक्षारोपण कर हम अपना जीवन सुरक्षित करते हैं क्योंकि हमारे जीवन काल में पेड़ों की भूमिका महत्वपूर्ण है। डा. मलिक ने मेरठ कॉलेज में करी जा रही विभिन्न प्रजातियों की मशरूम खेती की विस्तृत जानकारी दी। जिंदगी के हर पड़ाव पर पेड़ – पौधे हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति करती है और पेड़ पौधों की नियमित देखभाल करने से मानसिक तनाव दूर होता है
गार्गी गर्ल्स स्कूल की उप – प्रधानाचार्या डॉ. वाघमिता त्यागी ने सभी को वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण की शपथ दिलाई। एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर डॉ. शैल शर्मा ने कार्यशाला का संचालन किया। प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा सक्सेना ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वेबिनार में विपुल सिंघल, प्रिंस अग्रवाल एवं गार्गी गर्ल्स स्कूल की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।
next post