मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

शोभित विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के लिए विशेष दीक्षांत समारोह का आयोजन

 

मेरठ- शोभित विश्वविद्यालय प्रांगणमें विशेष दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालयमें पढ़ रहे विदेशी छात्रों के लिए किया गया। दीक्षांत समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथिकुंवर शेखर विजेंद्र, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एपी गर्ग, डिन एकेडमिक्स डॉ राजीव दत्ता एवं कुलसचिव मित्रानंद बहुगुणा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलपतिप्रो एपी गर्ग द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं विश्व विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुतकी गई ।तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गर्ग द्वारा सभी उपाधि प्राप्तकर्ताओं को दीक्षा की शपथ दिलाई गई।   विशेष दीक्षांत समारोह को आगे बढ़ाते हुए मुख्यअतिथि माननीय कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा छात्रों को उपाधि प्रदान की गई।  उपाधि प्राप्त करने के पश्चात छात्रों का उत्साह देखने लायक था।  विशेष दीक्षांत समारोह में  मुख्य रूप से नाइजीरिया, यमन, ओमान, अफगानिस्तान के छात्र सम्मिलित थे। नाइजीरिया से मास्टर ऑफ कॉमर्स  में  दो छात्रों सेहूं उस्मान और रेब्यू  मोहम्मद उस्मान ने उपाधि प्राप्त की। नाइजीरिया से मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के एक छात्र मुबारक जिब्रीन  एवं बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस में  रेब्यू मोरीकी  ने उपाधि प्राप्त की। यमन के छात्र मोहम्मद मुस्लि  मोहम्मद आबादी ऑल मनीफि  ने बीटेक बायोमेडिकल मैं उपाधि प्राप्त की।  इसके अलावा ओमान से  एमबीए के छात्र अली शोध खामिस अफगानिस्तान से बीबीएके छात्र रहीम खान अनुपस्थित रहे। छात्रों को  उपाधि प्रदान करने के पश्चात  मुख्य अतिथि कुंवर शेखर विजेंद्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा  कि आपका  देश एवं आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है। अब हमें  अपनी जड़ों को मजबूत करने की आवश्यकता है जिससे आपका देश सशक्त एवं मजबूत बनेगा। हमें हमेशा  प्रगतिशील बने रहना है उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब पानी ठहर जाता है तो वह सड़ने लगता है इसलिए हमें हमेशा प्रगति करते रहना चाहिए।  उन्होंने छात्रों को अपनी रूचि के हिसाब से अपने भविष्य के निर्माण पर जोर दिया।
यमन के छात्र मोहम्मद मुस्लि  मोहम्मद आबादी ऑल मनीफि  ने बीटेक बायोमेडिकल मैं उपाधि प्राप्त  करने के पश्चात अपने विचार साझा करते हुए कहा किवह अपने परिवार में स्नातक की उपाधि प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति हैं  उन्होंने शोभित विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 4 सालों में विश्वविद्यालय  में रहकर हमने बहुत कुछ सीखा है  और यह उपाधि प्राप्त की है जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों का विशेष योगदान है। मास्टर ऑफ कॉमर्स  के  नाइजीरियाके छात्र सेहूं उस्मान  ने भारतीय संस्कृति की तारीफ करते हुए कहा कि  विश्वविद्यालय ने हमें एक परिवार की तरह रखा है।  उन्होंने कहा कि उनसे पहले भी  नाइजीरिया के कई छात्रों ने  शोभित विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है  वह छात्र आज नाइजीरिया में  अच्छी कंपनियों में कार्यरत है। विशेष दीक्षांत समारोह का संचालन यूट्यूब के माध्यम से लाइव किया गया जिससे सभी छात्रों के अभिभावकों ने अपने अपने देश में रहते हुए दीक्षांत समारोह में अपनी सहभागिता  की। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव मित्रानंद बहुगुणा द्वारा धन्यवाद  ज्ञापित करने के पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ नंदिता तिवारी द्वारा किया गया।विशेष दीक्षांत समारोह में डीन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग  शशि कुमार डीन स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज अशोक कुमार गुप्ता,निदेशक कॉरपोरेट रिलेशन देवेंद्र नारायण डॉ गणेश भारद्वाज, संयोजक एसोसिएट डीन मोहम्मद इमरान, डॉ अभिषेक डबास, प्रो विजय महेश्वरी, डॉ शिवा शर्मा, पवन कुमार, अभिनव  पाठक, रमन कौशिक, एवं अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों को जल्द से जल्द मंगवाये-आयुक्त

जिलाधिकारी ने की मेरठ विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा

Mrtdarpan@gmail.com

मेरठ में कोरोना से आज हुई 5 मौत,196 नए मरीज मिले

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News