मेरठ- वन विभाग मेरठ और एनवायरमेंट क्लब की ओर से एक सप्ताह का संयुक्त अभियान “मेरी गुठली मेरा पेड़” का समापन सर्किट हाउस पौधशाला में किया गया। जिसमें डीएफओ मेरठ श्री राजेश कुमार जी की उपस्थिति में अभियान को समाप्त किया गया व क्लब की ओर से डीएफओ को गुठलियों सौंपी गईं। डीएफओ ने बताया कि यह संयुक्त अभियान 23 जून से 30 जून एक सप्ताह तक चलाया गया, जिसमें मेरठवासियों ने क्लब को गुठलियां लाकर दीं जिनसे अब पेड़ उगाए जाएंगे। क्लब के संस्थापक सावन कन्नौजिया ने बताया कि पूरे सप्ताह 2 घंटे तक टीम सर्किट हाउस पौधशाला में बैठी और आज इसके समापन के अवसर पर करीब 1500 आम की गुठलियां और 800 जामुन की गुठलियां वन विभाग को सौंपी गईं। साथ ही उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस अभियान में हिस्सा लिया और अपनी गुठलियों जमा कराईं। ‘कचरे से कंचन’ पद्धति को अपनाने के लिए सभी को जागरूक किया गया।
मुख्य रूप से आज क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया, आयुष नंदा, प्रियांशु पटरेवाल, आशीष बिष्ट, पौधशाला इंचार्ज उमाशंकर वर्मा व अन्य रहे।