मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

हैल्थ सेक्टर में ’’स्क्लि प्रोफेशनल्स’’तैयार करने के लिए वेंक्टेश्वरा ने शुरु किया ’’सी0एम0एस0ई0डी0’’ (जनस्वास्थ्यरक्षक) पाठ्यक्रम

–आई0टी0, मैन्जमेन्ट, हाॅस्पिटलिटी, टयूरिज्म के साथ अब हैल्थ सेक्टर में भी वोकेशनल्स एवं ’’स्किल बेस्ड’’ पाठयक्रम से देश की (विशेष रुप से ग्रामीण क्षेत्रों की) स्वास्थ्य सेवाओं में होगा तेजी से सुधार- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह मेरठ/गजरौला।

मेरठ/गजरौला। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में अपनी तकनीकी सहयोगी संस्था ’’ब्लैकबोर्ड रिसर्च फाउंडेशन’’ के साथ मिलकर ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रो में प्राईमरी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डेढ वर्षीय पाठ्यक्रम ’’कम्युनिटी मेडिकल सर्विस एवं एशेन्शियल ड्रग ;ब्डै.म्क्द्ध का शुभारम्भ किया था। विश्वविद्यालय प्रबन्धन ने उम्मीद जताते हुए वादा किया कि यह पाठ्यक्रम देश के विशेष रूप से ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में प्राथमिक स्तर पर बेहतर एवं तत्वरित स्वास्थ्य सेवाऐ देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर इसकी विवरण पत्रिका के विमोचन के साथ इसमें निहित असीम रोजगार सम्भावनाओ पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
सत्र 2021-22 से शुरू होने वाले इस महत्वाकांक्षी रोजगारपरक स्किल बेस्ड प्राथमिक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सी0एम0एस0ई0डी0 के शुभारम्भ एवं उसकी वितरण पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, बी0आर0 फाउंडेशन के सी0ई0ओ0 मंयक गुप्ता, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती आदि सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि देश के बड़े शहरो/कस्बो में तो भले ही आज पर्याप्त स्वास्थय सेवाऐं आसानी से उपलब्ध हो, लेकिन देश का दिल कहे जाने वाली 80 प्रतिशत ग्रामीण, पहाड़ी एवं सुदूर दुर्गम क्षेत्रों में चिकित्सक तो बहुत दूर, अभी तक प्रशिक्षित जनस्वास्थ्यकर्मी तक उपलब्ध नहीं है। वैश्विक महामारी कोरोना की बात भी छोड़ दे, तो आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्तर पर फस्र्ट एड (प्राथमिक चिकित्सा) ना मिलने पर प्रतिवर्ष हजारों असमायिक मृत्यु हो जाती है। ऐसे मे यह स्किल बेस्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम को प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 (डाॅ0) पी0के0 भारती, ब्लैकबोर्ड के सी0ई0ओ0 मंयक गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, एकेडमिक हेड डाॅ0 पल्लवी सिंह, विकास कौशिक, अलका सिंह, महेन्द्र सिंह, एस0के0 पिल्लई, अरुण कुमार गोस्वामी, प्रदीप कुमार, मारुफ चैधरी, डाॅ0 एना ब्राउन, अंजलि शर्मा, डाॅ0 राजेश सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

पूर्व विधायक की गाड़ी से उतारा मुख्यमंत्री योगी की फोटो लगा भाजपा का झण्डा

Mrtdarpan@gmail.com

मेरठ में आज कोरोना से एक कि मौत

हाई लॉस फीडर की योजनाओं से जनप्रतिनिधियों को कराया अवगत

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News