मेरठ- दिल्ली से देहरादून जाने वाले यात्रियों का आज रात से सफर महंगा हो गया। एनएचएआई ने टोल टैक्स की बढ़ी दरें लागू कर दी है। वहीं टोल पर लगे बोर्ड और कंप्यूटर पर अपडेट कर दिए गए है।
कोरोना महामारी के चलते पिछले साल एनएचएआई ने टोल टैक्स की दरें नहीं बढ़ाई थीं। लेकिन, इस बार एनएचएआई ने कुछ दिन पहले ही टोल टैक्स की दरें बढ़ाने के संकेत दे दिए थे। वहीं संकेत के बाद टोल प्लाजा के अधिकारी एनएचएआई के निर्देश का इंतजार कर रहे थे। बीते शनिवार को एनएचएआई ने नई दरें लागू कर दीं, जिन्हें एक जुलाई से लागू कर दिया गया। वहीं टोल अधिकारी भी तैयारी में जुट गए हैं।
इस बार एनएएचआई ने टोल टैक्स में पांच से 40 रुपये तक दरें बढ़ाई हैं। वहीं एनएचएआई ने हंगामे की आशंका को देखते हुए इस बार टोल प्लाजा के 10 किमी के दयारे में आने वाले स्थानीय वाहन चालकों को राहत दी है। पूर्व में लोकल वाहन चालकों के लिए 20 रुपये टोल टैक्स निर्धारित किया गया था। इस बार भी लोकल वाहन चालकों के लिए टैक्स की दर 20 रुपये ही होगी।
फास्टैग सिस्टम भी हुआ अपडेट
एनएचएआई के निर्देश के बाद टोल पर लगे बोर्ड व कंप्यूटर में नई दरें अपडेट की गई हैं। आज रात से नई दरों पर वाहन चालकों से वसूली शुरू हो गई है। लोकल वाहनों पर कोई टैक्स की बढ़ोतरी नहीं की गई है। – प्रदीप चौधरी, टोल प्लाजा मैनेजर