मेरठ : औषधि निरीक्षक पवन शाक्य व ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर सुभाष अत्री के नेतृत्व में काफी मात्रा में अवैध दवाइयां साईं पुरम से बरामद की गई। जिसके लिए जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता व महामंत्री रजनीश कौशल,विशाल वर्मा ने सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय, इंस्पेक्टर सुभाष अत्री व उनकी टीम और औषधि निरीक्षक मेरठ पवन शाक्य को धन्यवाद दिया। साथ ई मांग की कि यह दवाई जहां बन रही थी और जिनको सप्लाई हो रही थी उन सब की जांच की जाए वह जिन लोगों ने बनाई और खरीदी उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।