मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

सोमेन्द्र तोमर ने फफूण्डा में किया सड़क का उद्घाटन

ग्राम फफूण्डा में विधानमण्डल क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत नवनिर्मित सड़क का बुधवार को मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक ने जहारवीर बाबा के मन्दिर से मुख्य मार्ग तक सी0सी0 इंटरलाॅकिग टाईल्स सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। सोमेन्द्र तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जागरूक रहकर ही बचाव किया जा सकता है। आगे कहा कि विधानसभा में विकास कार्य प्रगति पर है। इस मौके पर अंकित बसोया, धर्मेंद्र बसोया, रोबिन बसोया, मेहताब सिंह, अमित भड़ाना, मोनू, रिंकू, रजनीश पंवार, दीपक ठाकुर, मुकुल स्वामी, रजत वर्मा, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

वैश्य समाज सेवा समिति की सदस्यों में मनाया तीज उत्सव

विश्व शान्ति एवं स्वास्थ्य की मंगलकामना के साथ वेंक्टेश्वरा में न्यू ईयर पार्टी ’’शुभारम्भ-2021’’ का धमाल

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले कार्यकर्ता- विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News