ग्राम फफूण्डा में विधानमण्डल क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत नवनिर्मित सड़क का बुधवार को मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक ने जहारवीर बाबा के मन्दिर से मुख्य मार्ग तक सी0सी0 इंटरलाॅकिग टाईल्स सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। सोमेन्द्र तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जागरूक रहकर ही बचाव किया जा सकता है। आगे कहा कि विधानसभा में विकास कार्य प्रगति पर है। इस मौके पर अंकित बसोया, धर्मेंद्र बसोया, रोबिन बसोया, मेहताब सिंह, अमित भड़ाना, मोनू, रिंकू, रजनीश पंवार, दीपक ठाकुर, मुकुल स्वामी, रजत वर्मा, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
previous post