मेरठ-कंकर खेड़ा शहीद सतीश चौक पर कोरोना से बचाव के लिये जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें युवाओं ने बिना मास्क वाले लोगो को मास्क का वितरण किया एवं सेनिटाइज करके कोरोना से बचाव के लिये लोगो को जागरूक किया।
सुभरती लॉ कॉलेज के छात्र एवं समाजसेवी अर्पित गर्ग ने कहा अभी लॉकडॉउन खुला है कोरॉना वाइरस खत्म नहीं हुआ है। इसलिए मास्क लगाकर ही बाहर जाए। अगर सही तरह से मास्क लगाया जाए तो हम लोग तीसरी लहर को आने से रोक सकते है। समाजसेवी अर्पित गर्ग, डॉ मनोज कुमार त्रिपाठी, ऋषि मित्तल, दीपक बंसल, तुषार दक्ष, दिव्यांशु दुबे, मयूर आदि मौजूद रहे।