निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता का हो व समय से पूर्ण कराया जाये-जिलाधिकारी
मेरठ-जनपद के नंगलाताशी कंकरखेडा में स्थित मार्शल पिच में ईवीएम व वीवीपैट के लिए एक स्थायी वेयर हाऊस बनाने की स्वीकृति शासन से मिल गयी है तथा इसके लिए कार्यदायी संस्था द्वारा वीवीपैट वेयर हाउस के निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज प्रषासनिक अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ स्थायी वेयर हाउस बनाने के कार्यों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता का हो तथा समय से पूर्ण कराया जाये। उन्होने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण होने पर जनपद की सातो विधानसभाओ की वीवीपैट मषीने यहां सुरक्षित रखी जायेगी।
अधिषासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सी0पी0 सिंह ने बताया कि नंगलाताषी कंकरखेडा स्थित मार्षल पिच में वीवीपैट मषीन के वेयर हाउस का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका करीब 80 प्रतिषत तक का कार्य पूर्ण हो चुका है। निर्माण कार्य निर्बाध गति से जारी है, जिसके जुलाई अंत तक पूर्ण होने की संभावना है। उन्होने बताया कि वीवीपैट मषीन निर्माण की लागत रू0 02 करोड 33 लाख 12 हजार है। इसमें दो एफएलसी हाॅल सहित 10 हाल का निर्माण कराया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रषासन मदन सिंह गब्र्याल, अधिषासी अभियंता लोनिवि सी0पी0 सिंह, सहायक अभियंता लोनिवि गोपाल स्वरूप सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।