मेरठ:- अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा (पंजी०) मुल्तान नगर मण्डल की एक बैठक चन्द्रलोक कॉलोनी बागपत रोड, मेरठ में हई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विकास अग्रवाल (क्षेत्रीय महामंत्री पश्चिम उ०प्र० भाजपा) रहे व राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, जिलाध्यक्ष हापुड़ गौरव गोयल, युवा समाजसेवी एडवोकेट नीतीश गोयल रहे एवं कार्यक्रम का संचालन सौरव अग्रवाल (क्षेत्रीय संयोजक प०उ०प्र० आईटी विभाग) ने किया व मुल्तान नगर नवीन कार्यकारिणी घोषित की गयी जिसमे संगठन के विस्तार की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वैश्य समाज के उत्थान एवं विकास में अत्यधिक लग्न एवं निष्ठा को देखते हुए मनोज गुप्ता को मण्डल का अध्यक्ष बनाया गया व सचिन गुप्ता को महामंत्री, सुमित बंसल को महामंत्री, प्रज्वल गुप्ता को उपाध्यक्ष, रोहित गोयल को उपाध्यक्ष, विशाल सिंघल को उपाध्यक्ष, तुषार बंसल को मंत्री, ऋषभ सिंघल को मंत्री, शुभम अग्रवाल को मंत्री, वंश गुप्ता को मंत्री व हिमांशु गुप्ता को मंत्री बनाया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माननीय डॉ विकास अग्रवाल जी व नवनीत गुप्ता जी ने सभी को नियुक्ति पत्र देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया एवं सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।