मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

भारतीय किसान यूनियन का धरना लगातार 26वे दिन सिवाया टोल प्लाजा मेरठ पर जारी

मेरठ- सिवाया टोल धरने पर सतीश इलमसिंह ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन मेरठ के धरने को धीरे धीरे एक माह होने वाला है पर सरकार सत्ता सुख की मदहोशी मे किसानो को नजरअंदाज कर रही है । देश के किसानो की ये अनदेखी ज्यादा दिनो तक टीक नही पायेगी, देश का किसान अपनी वोट की ताकत से इस सरकार को अर्श से फर्स तक का सफर कराकर एक मजबूत किसान हितैषी सरकार बनाने का काम करेगा ।

आज सिवाया टोल के धरने मे मुख्य रूप से महराज सिवाया, मोनू छुर्र, उज्जवल सरूरपुर, तेजपाल शादीपुर, धीर सिंह नंगला, सुशील कुमार पटेल, गौरव इलमसिंह, शाजेब पावली, आकाश सिरोही, नादिर रिज़वी, अमरूल अखतर, रवि एहलावत, आदि सहित तमाम साथियो की सहभागिता रही ।

Related posts

कार्य योजना बनाकर वित्तीय वर्ष के अंत तक वसूली के लक्ष्यों को प्राप्त करे-आयुक्त

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कैंट प्रत्याशी अमित अग्रवाल ने किया रोड शो:

स्टार अल-फलाह इण्टर काॅलिज में हुआ मिशन शक्ति पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News