मेरठ- सिवाया टोल धरने पर सतीश इलमसिंह ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन मेरठ के धरने को धीरे धीरे एक माह होने वाला है पर सरकार सत्ता सुख की मदहोशी मे किसानो को नजरअंदाज कर रही है । देश के किसानो की ये अनदेखी ज्यादा दिनो तक टीक नही पायेगी, देश का किसान अपनी वोट की ताकत से इस सरकार को अर्श से फर्स तक का सफर कराकर एक मजबूत किसान हितैषी सरकार बनाने का काम करेगा ।
आज सिवाया टोल के धरने मे मुख्य रूप से महराज सिवाया, मोनू छुर्र, उज्जवल सरूरपुर, तेजपाल शादीपुर, धीर सिंह नंगला, सुशील कुमार पटेल, गौरव इलमसिंह, शाजेब पावली, आकाश सिरोही, नादिर रिज़वी, अमरूल अखतर, रवि एहलावत, आदि सहित तमाम साथियो की सहभागिता रही ।