मेरठ पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश के बाद शनिवार सुबह छह बजे हरिद्वार से तीन लाख, पिछत्तर हजार क्यूसेक पानी छोड़ने से गंगा उफान पर आ गई है। बिजनौर गंगा बैराज पर एक लाख, तीस हजार क्यूसेक पानी चल रहा है। शाम तक गंगा का जलस्तर और बढ़ने की संभावना है।
वहीं मेरठ के हस्तिनापुर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटबंध टूटने का खतरा मंडरा गया है। जिसके चलते एडीएम वित्त एवं राजस्व सुभाष चन्द प्रजापति, एसडीएम मवाना कमलेश गोयल तथा डिप्टी कलक्टर अजय उपाध्याय आदि टीम के साथ हस्तिनापुर पहुंच गये तथा उन्होने मौके का जायजा लिया।