मेरठ दर्पण
Breaking News
दिल्ली

कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में मिले 62480 केस, 1587 की मौत

 

 

दिल्‍ली- कोरोना का ग्राफ अब तेजी से नीचे जा रहा है. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या कम हो रही है. कोरोना की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ती दिखाई पड़ रही हो लेकिन खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 62 हजार 480 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1587 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 97 लाख 62 हजार 793 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 2 करोड़ 85 लाख 80 हजार 647 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 83 हजार 490 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र में भी अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से कम हो रही है. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,830 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 59,44,710 हो गई जबकि 236 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्‍या 1,16,026 तक पहुंच गई है.

कोरोना की राज्‍यों में क्‍या है स्थिति.

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर 5,890 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,85,636 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,39,960 है. मुंबई में संक्रमण के 660 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,17,832 हो गई है जबकि 20 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,247 तक पहुंच गई है.

बिहार में 385 नए मरीज मिले, 4 ने तोड़ा दम

 

बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 9527 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में बुधवार को शाम चार बजे से बृहस्पतिवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 385 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 718704 हो गई है.

Related posts

तीनो कृषि कानूनों को किया जाएगा रद्द – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मुफ्त टीकाकरण, दीवाली तक गरीबों को मुफ्त अनाज-मोदी

श्रीनगर में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News