दिल्ली- कोरोना वायरस के दूसरी लहर का असर कम होते ही भारतीय रेल ने कई यात्री ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेनों का संचालन फिर शुरू किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन गाड़ियों पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी। इसके अलावा कुछ विशेष गाड़ियों की रेक संरचना में भी बदलाव किया गया है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। साथ ही रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर कहा कि भारतीय रेल द्वारा अनेक रेल सेवाओं का संचालन शुरु किया जा रहा है।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि सर्वसंबंधित को यह सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए निम्नलिखित 20 रेलगाड़ियां बहाल की जा रही हैं।”
02462 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.07.2021 से
02461 नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा श्री शक्ति एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02.07.2021 से
02011 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
02012 कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
02017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
02018 देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
04527 कालका-शिमला शिवालिक डिलक्स स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
04528 शिमला-कालका शिवालिक डिलक्स स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
04517 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
04518 शिमला-कालका एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
04505 कालका-शिमला रेलमोटर स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
04506 शिमला-कालका रेलमोटर स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
02013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.07.2021 से
02014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02.07.2021 से
04051 नई दिल्ली-दौरई अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
04052 दौरई अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
02005 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
02006 कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
04048 दिल्ली-कोटद्वार सिद्धवली स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
04047 कोटद्वार सिद्धवली-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
04640 फिरोजपुर छावनी-साहिबजादा अजीतसिंह नगर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
04639 साहिबजादा अजीतसिंह नगर-फिरोजपुर छावनी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
02046 चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
02045 नई दिल्ली–चंड़ीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
02029 नई दिल्ली–अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02.07.2021 से
02030 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02.07.2021 से
02265 दिल्ली सराह रोहिल्ला–जम्मूतवी दुरंतो स्पेशल दिनांक 02.07.2021 से
02266 जम्मूतवी-दिल्ली सराह रोहिल्ला दुरंतो स्पेशल दिनांक 03.07.2021 से
02441 बिलासपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24.06.2021 से
02442 नई दिल्ली-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 22.06.2021 से
04606 जम्मूतवी-योगनगरी ऋषिकेष एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 04.07.2021 से
04605 योगनगरी ऋषिकेष-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 05.07.2021 से
04041 दिल्ली जं0-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
04042 देहरादून-दिल्ली जं0 एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 22.06.2021 से
04515 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
04516 शिमला-कालका एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 22.06.2021 से
04210 लखनऊ-प्रयागघाट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
04209 प्रयागघाट-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 22.06.2021 से
04233 प्रयागघाट-मनकापुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
04234 मनकापुर-प्रयागघाट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 22.06.2021 से
04231 प्रयागघाट-बस्ती एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
04232 बस्ती-प्रयागघाट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.06.2021 से
05105 छपरा-नौतनवा विशेष गाड़ी का संचालन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा
05106 नौतनवा-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा
05053 छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी का संचालन 01 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा 05054 लखनऊ जं.-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 28 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा
05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 29 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा
05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 30 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा
05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर विशेष गाड़ी का संचालन 01 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा
05113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का संचालन 02 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा