मेरठ-भारतीय किसान यूनियन का धरना लगातार 23वे
दिन सिवाया टोल प्लाजा मेरठ पर जारी रहा ।
आज टोल धरने में मेरठ मंडल महासचिव नरेश चौधरी के नेतृत्व मे आज बीरबल पुत्र अजब सिंह को ग्राम सरूरपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
आज सिवाया टोल के धरने मे मुख्य रूप से सतीश इलमसिंह, महराज सिवाया, मोनू छुर्र, उज्जवल सरूरपुर, तेजपाल शादीपुर, मनोज भैंसा, डॉक्टर टीटू, सतेंन्द्र भैंसा, धीर सिंह नंगला सुशील कुमार पटेल, गौरव इलमसिंह, , शाजेब पावली, फैज पावली, तेजपाल गुर्जर आदि मौजूद रहे।