कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित ,नहीं कोई साइड इफेक्ट, सभी लगवाएं कोरोना का टीका — जिलाधिकारी
मेरठ- लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला लखीपुरा स्थित मदरसे में एकत्र धर्मगुरुओं, मुस्लिम समाज के सम्मानित व्यक्तियों,क्षेत्रीय पार्षद, राशन डीलर तथा सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं के साथ आहूत बैठक में जिलाधिकारी के बालाजी ने कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों द्वारा वैक्सीन लगवाने की अपील की गई। मौके पर उपस्थित समस्त व्यक्तियों द्वारा वैक्सीनेशन कार्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।
जिलाधिकारी के बालाजी ने उपस्थित धर्म गुरुओं व आमजन से आत्मीय संवाद स्थापित करते हुए कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है व इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है अतः सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं तथा कोरोना महामारी को खत्म करने में अपना अहम योगदान दें।
वही धर्म गुरुओं सहित उपस्थित आमजनों ने कहा कि वह कोरोना का टीका लगाने के अभियान में प्रशासन का सहयोग करेंगे तथा आश्वासन दिया कि वह कोरोना वैक्सीनेशन कराएंगे तथा अन्य लोगों को भी कोरोना का टीका लगाने के लिए प्रेरित करेगे।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट एसके सिंह ,पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली, धर्मगुरु अन्य अधिकारीगण व आमजन उपस्थित रहे।