मेरठ के बागपत रोड स्थित केएमसी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सपा नेता पवन गुजर के साथ पीड़ित लोगों ने सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पीड़ित लोगों ने केएमसी हॉस्पिटल पर कई गम्भीर आरोप लगाए।इस दौरान पवन गुजर ने कहा कि अस्पताल पर कार्रवाई नहीं की तो अब आंदोलन उग्र होगा।उन्होंने कहा कि अस्पताल के ही एक पूर्व कर्मचारी ने मरीजों को कम ऑक्सीजन देने के आरोप लगाए थे, तब से इस बारे में शिकायतें की जा रही हैं। सीएमओ भी आरोपों की जांच करा रहे हैं। लेकिन अभी तक अस्पताल के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है सपा नेता पवन गुर्जर के साथ आए पीड़ित लोगों ने भी अपनी आपबीती बताई और सीएमओ से अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
previous post