मेरठ-भाजपा दौराला मंडल की बैठक चौधरी धर्म कांटे पर हुई । बैठक में सभी की सहमति से निर्णय लेकर दौराला मंडल महामंत्री का दायित्व नवाब सिंह को दिया गया । मंडल अध्यक्ष रवि बटजेवरा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नवाब सिंह अहलावत के अनुभव का फायदा पार्टी को मिलेगा और संगठन को भी मजबुती मिलेगी। जिला अध्यक्ष अनुज राठी, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, क्षेत्रीय सरधना विधायक संगीत सोम, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह, जिला महामंत्री अंकुर मुखिया आदि ने बधाई दी। इस दौरान संजय नामदेव,रवि चौधरी,रवि पुनिया, विनोद प्रजापति, कैलाश शर्मा, सतवीर पाल, मीनाक्षी धड़ियाना,रामवीर अहलावत,मनोज शर्मा,अमरदीप अहलावत,बुलन्द वाल्मीकि, ललित सैनी,प्रद्युम्न जैन, कार्तिक आदि मौजूद रहे।
previous post