मेरठ-कासमपुर व्यापार संघ के तत्वधान में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नगर निगम के मुख्य अभियंता निर्माण यशवंत कुमार को ज्ञापन सौंपा कासमपुर व्यापार संघ संरक्षक भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने बताया के वार्ड नो के अंतर्गत नंदपुरी कासमपुर की नालियां तथा सड़के टूटी होने के कारण बारिश में जलभराव की स्थिति बनी रहती है जिस कारण महिलाओं बुजुर्गों और बच्चों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कासमपुर व्यापार संघ के महामंत्री पिंटू सिंह ने मुख्य अभियंता से कासमपुर बाजार की मुख्य सड़क निर्माण कराने की मांग की कासमपुर व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेश लोधी ने पूर्वा अहिरान की सूट गलियां तथा टूटी हुई नाली निर्माण कराने का आग्रह किया क्योंकि पूर्वा अहिरान में हमेशा जलभराव रहता है इसकी सूचना कई बार नगर निगम अधिकारियों को दी जा चुकी है परंतु आज तक अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली है ज्ञापन देने वालों में भाजपा नेता संजीव मंगवाना ,सुरेश लोधी, पिंटू सिंह, हंसराज गुंजन, ललित लाखवान,श्यामसुंदर गोयल ,राहुल लोधी ,मोहनलाल कदम ,अरुण चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।