मेरठ दर्पण
Breaking News
लखनऊ

सुलभ श्रीवास्तव की हत्या पर पत्रकारों में भारी आक्रोश

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एशोसियेशन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बाँदा। प्रदेश में लगातार पत्रकारों के ऊपर हमले हो रहे है। माफिया गुंडे अबैध कारोबारी पोल खोल के भय से आये दिन पत्रकारों की हत्या कराते रहते है। सफेद पोश खाखी भी पत्रकारों की आवाज दबाने के लिए मुकदमे आदि जैसे तमाम हथकंडे अपनाते रहते है।प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एशोसिएशन के जिला अध्यक्ष पत्रकार नंदकिशोर शिवहरे ने जिला अधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को संगठन के साथियो साथ ज्ञापन दे कर कहा है कि प्रतापगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की भी विगत दिन हत्या हुई है।अबैध शराब और असलाह पोल खोल के डर से हड़बड़ाए माफियाओं ने पत्रकारों को अपना शिकार बनया है। दिवंगत पत्रकार परिवार को माफियाओ से भय था पुलिस के आला अधिकारियों से सुरक्षा मांगी थी लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया और पत्रकार सुलभ की सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी।इससे पत्रकारों में भारी आक्रोश है पेजा की ओर से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वरिष्ठ पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के हत्यारों को गिरिफ्तार किया जाय दिवंगत पत्रकार के पत्नी को पच्चास लाख रुपये का मुवाबज दिया जाय और पत्नी को सरकारी नोकरी दी जाय पत्रकार की हत्या करने वालों को फांसी दी जाय। जिले में पत्रकारों पर आये दिन हमला व हत्या हो रहे है पत्रकार जब अधिकारियों से सुरक्षा मांगे तो अधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में लिया जाय।पत्रकार से बिना वार्ता करे पत्रकार पर मुकदमा न दर्ज किया जाय।ज्ञापन देने में पेजा प्रदेश उपाध्यक्ष केएस दुबे, प्रदेश सचिव ईरा अरविंद श्रीवास्तव,मनोज गुप्ता ,प्रदीप सिंह,पेजा नगर अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता,अनिल सिंह,अजय यादव,सरोज त्रिपाठी,के के गुप्ता,कुलदीप त्रिपाठी,प्रदीप शुक्ला,राम जी यादव,रवि यादव,पंकज कुमार शुक्ल,कुलदीप सिंह,प्रत्यूष त्रिवेदी,जीशान अख्तर,अरविंद सिंह,साकेत अवस्थी,राज नरायण तिवारी, हिमांशु शुक्ला,इलयास खान, संदीप कुमार ,शिवकुमार उर्फ बड़कू भैया आदि लोग मैजूद रहे।

Related posts

यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी बड़ी ख़बर

पीएम मोदी ने आज यूपी में 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया

Ankit Gupta

उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस थानों के फोन नम्बर, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और देखे

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News