मेरठ- संयुक्त व्यापार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में बेगम पुल चौराहा, मेरठ के निकट जीरो माइल स्टोन के आसपास से टेम्पो स्टैंड स्थानंतरण करा कर दिन के जाम से मुक्ति दिलाये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक (यातायात), मेरठ से उनके कार्यालय पर मिला। संज्ञान में लाया गया कि बेगमपुल से रुड़की की ओर जाने वाले रास्ते पर जीरो माइल स्टोन के निकट सुबह 10:00 बजे से ही जाम की स्थिति बन जाती है। जाम के कारण वाहन आधे-आधे घंटे तक जाम से जूझते रहते हैं । इस स्थल पर समिति के पदाधिकारियों की टीम ने निरीक्षण कर पाया कि यहां पर अस्थाई टेम्पो स्टैंड बना हुआ है जिससे पूरे दिन जाम लगा रहता है। निवेदन किया गया कि यहाँ से टेम्पो स्टैंड हटवाकर किसी और स्थल पर स्थानांतरित कर ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने की कृपा करें।
इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष सुशील रस्तोगी, मंत्री विकास गोयल, अपार मेहरा, अरविंद चौधरी, राजीव सिंघल, अमित जैन, सचिन मोहन मुकेश मित्तल , रजत कुमार, अम्बुज रस्तोगी, शम्मी आनंद आदि मौजूद रहे।
previous post