मेरठ- प्रभारी निरीक्षक कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर और उनकी टीम को सूचना मिली थी तीन लड़के जो मोटरसाइकिल चोर हैं तथा जिनके पास भारी संख्या में चोरी की मोटरसाइकिल हैं इस सूचना पर 3 अभियुक्त 1-अमन पुत्र गुलफाम निवासी चौहान चौक मवाना थाना मवाना जनपद मेरठ 2-वाजिद उर्फ छोटा पुत्र अकरम निवासी चौहान चौक थाना मवाना जनपद मेरठ 3-हुमायूं पुत्र हारून निवासी चौहान चौक थाना मवाना जनपद मेरठ को सरधना फ्लाईओवर के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर काले रंग सहित गिरफ्तार किया तथा उसके उपरांत पूछताछ पर कैंट रेलवे स्टेशन की खाली पड़ी कॉलोनी में एक मकान से 9 अन्य मोटरसाइकिल चोरी की अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद की गई अभियुक्तों से कुल 10 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की गई है अभियुक्तों ने पुछताछ पर बताया कि यह मोटरसाइकिल उन्होंने मेरठ व उसके आसपास से चोरी की है जिसके विषय मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है इस संबंध में थाना कंकरखेड़ा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते
1-अमन पुत्र गुलफाम निवासी चौहान चौक थाना मवाना मेरठ 2-वाजिद उर्फ छोटा पुत्र अकरम निवासी चौहान चौक थाना मवाना मेरठ
3 -हुमायूं पुत्र हारून निवासी चौहान चौक थाना मवाना मेरठ
बरामदगी का विवरण
10 मोटरसाइकिल चोरी की
1- एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर काले रंग की
2-एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस काले रंग की
3-एक अपाचे मोटरसाइकिल रंग सफेद नीला
4-एक मोटरसाइकिल बुलेट रॉयल इनफील्ड रंग काला
5-एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो रंग काला
6- एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर रंग लाल
7- एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रंग काला
8-एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो रंग काला
9-एक मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना सिल्वर कलर की
10- एक अपाचे रंग काला