मस्कट से मेरठ के लोगो को दिए टिप्स
मेरठ, शुभ योग स्टूडियो द्वारा मस्कट से निशुल्क ऑनलाइन स्किन केअर शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें मस्कट से प्रसिद्ध चर्मरोग विशेषज्ञ ध्वनि शाह ने ऑनलाइन के माध्यम से लोगो को स्किन केअर का सेशन कराया। शुभ योग की निदेशक शुभांगनी राजपूत ने बताया कि हमारे आग्रह पर ध्वनि शाह ने इस शिविर में शिरकत की जिसके लिए शुभ योग परिवार उनका ह्रदय से धन्यवाद प्रकट करता है। शिविर में लोगो को स्किन को कैसे तरोताजा रखा जाए इसके टिप्स दिए। कितने प्रकार की त्वचा होती है और कैसे हम उसका ध्यान रख सकतें हैं। शुभांगनी ने बताया कि शिविर में लोगो ने बहुत उत्साह के साथ समझा कि अपनी त्वचा को कैसे सुरक्षित रख सकतें हैं । योग , ध्यान एवं प्रणायाम से आपकी त्वचा की चमक बढ़ती है। अगर आपका मन अंदर से प्रसन्न है तो आपकी त्वचा पर चमक रहेगी। कार्यक्रम के उपरांत शुभ योग की निदेशिका शुभांगनी ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया। ऑनलाइन शिविर में पूर्वा, राधिका, रूबी, इति, तन्वी, खुशी, प्रेरणा, अपर्णा, अभिनव , रविन्द्र आदि उपस्थित रहे।