कानपुर- उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक तेज रफ्तार बस लोडर को टक्कर मारने के बाद पुल से नीचे गिर गई. हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत की खबर है. वहीं सभी घायलों को हैलेट अस्पताल भेजा गया है. हादसे की सूचना मिलते ही इलाज की व्यवस्था के लिए सीएमओ खुद हैलेट पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार हादसा कानपुर के सचेंडी में हुआ है.
हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दुख जताया. इसके साथ ही सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर हरसभाव मदद करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों को बेहतर चिकित्सा दिलाने का भी निर्देश दिया गया है.हैलेट में भर्ती घायल
जानकारी के अनुसार फिलहाल हैलेट में पांच घायल भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं अस्पताल के अनुसार चार लोगों को पहले अस्पताल लाया गया उसके बाद छह अन्य लोगों को लाया गया. शुरू में अस्पताल लाए गए सभी लोग दम तोड़ चुके थे. धीरे धीरे अन्य घायलों ने भी दम तोड़ना शुरू कर दिया. अब तक 16 लोगों ने हादसे में दम तोड़ दिया है और पांच घायलों का इलाज जारी है.