मेरठ दर्पण-मेरठ सर्विलांस टीम द्वारा गुम हुए मोबाइल (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रू) बरामद किये गय।विगत कुछ माह में आम जनता के व्यक्तियों द्वारा अपने गुम हुए मोबाइल को बरामद करने हेतु पुलिस कार्यालय व सर्विलांस सेल जनपद मेरठ में प्रार्थना पत्र दिए गये थे । जिनका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा जन भावना को दृष्टिगत रखते हुए सर्विलांस टीम को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए थे । जिसके अनुपालन में आज जनपद की सर्विलांस टीम द्वारा गुम हुए ऐसे करीब 70 मोबाइल फोन बरामद किए गए है जिनको आज पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर एवं ASP मेरठ कैंट के निर्देशन में उनके वास्तविक मालिकों को वापस किया गया है । इसमे विभिन्न मोबाइल कम्पनियो के मॉडलो के एड्रांयड फोन शामिल है । इन बरामद मोबाइलों का अनुमानित मूल्य लगभग 10 लाख रूपये है । बरामद मोबाइलो में से एडवोकेट संगीता सिंह कचहरी परिसर और एमआईटी के छात्र अंशुल व हापुड़ अड्डे के रिक्शा चालक शोएब, सरधना के सोमपाल सिंह व जनपद के पुलिसकर्मियो व तहसील कर्मियो व अध्यापको के फोन सहित सभी के मोबाइल उनको वापस कर दिए गए । अपने गुम हुए मोबाइलो तो पुनः पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई । लोगो के द्वारा मेरठ पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।