मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी,एनएसएस, उन्नत भारत अभियान के संयुक्त प्रयासों से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में “एक वृक्ष,एक छात्र” अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा और डॉ आशीष कुमार ने पौधे रोपे, वही मीडिया मैनेजर अजय चौधरी ने भी पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने फलदार व छायादार पौधे रोपित किए।
प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा ने कहा की विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली है, जंगलों को नया जीवन देकर, पेड़-पौधे लगाकर, बारिश के पानी को संरक्षित करके और तालाबों के निर्माण करने से हम पारिस्थितिकी तंत्र को फिर से रिस्टोर कर सकते हैं।