बिनौली। थाना पुलिस ने शुक्रवार को नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के नामदर्ज आरोपी को हिंडन नदी के पुल से देशी बंदूक व कारतूस सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
इंस्पेक्टर बिनौली चंद्रकांत पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया युवक सालिम पुत्र अनीश निवासी बरनावा है। इसने एक गांव में घर में घुसकर नाबालिग लड़की के साथ मारपीट कर अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ की थी। परिजनों की तहरीर पर मामले को 452, 354, 506, 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को पकड़ने के लिये जाल बिछाया गया। उन्होंने बताया की आरोपी युवक कहीं भागने की फिराक में था। सूचना पर पुलिस ने उसे हिंडन नदी के पुल से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने उससे एक देशी बंदूक व एक कारतूस भी बरामद किया। कार्यवाही करते हुये पुलिस ने आरोपी युवक सालिम को बागपत न्यायालय में पेश किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता को बयान के लिये कोर्ट में पेश किया जायेगा।