-सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन त्यागी के प्रयासों की सभी ने सराहना की
मेरठ। सोमदत्त विहार आवासीय कालोनी में आज कालोनी में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को (45 प्लस वालों को) कोविड-19 वैकसीन की पहली डोज लगाई गई।
कोरोना की इस दूसरी लहर से बढरहे संक्रमण को देखते हुए सोमदत्त विहार सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा कालोनी में वैकसीन लगाने हेतु एक कैम्प लगाने का सुन्दर निर्णय लिया गया। जिसके लिए सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन त्यागी के नेतृत्व में सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सीएमओं मेरठ से वार्ता कर एक विशेष कैम्प लगवाने का अनुरोध किया। कैम्प में उपस्थित यूपीएससी जयभीम नगर के डा. पंकज त्यागी के नेतृत्व में स्टाफ पूजा, मोनिका एवं साहिबा ने कालोनी के सदस्यों को वैकसीन लगाइ। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन त्यागी ने कहा कि हमारा मकसद है कि सरकार द्वारा निशुल्क लगाई जा रही वैकसीन सभी नागरिक समय पर लगवाले। इस विशेष कैम्प के आयोजन पर सभी कालोनी वासियों ने सोसाइटी के अध्क्षय विपिन त्यागी के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर महामंत्री जितेन्द्र सिंह, गिरीश त्यागी उपाध्यक्ष, केएस चैहान उपाध्यक्ष, दीपक सिंह सचिव, एस चैधरी कोषाध्यक्ष, प्रदीप शर्मा कार्यकारणी सदस्य, पवन गुप्ता कार्यकारणी सदस्य, अंशु माथुर , भाजपा नेता आलोक शिसोदिया, क्षेत्रिय पार्षद समीर चैहान एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।