मेरठ- कस्बा करनावल में पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौ चरणसिंह की 34वी पुण्यतिथि के अवसर पर चौ० चरणसिंह सेना के अध्यक्ष रविन्द्र चौ० द्वारा हवन किया गया। जिसमे भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी सरूरपुर खुर्द संगठन के पदाधिकारियों के साथ बतौर अतिथि उपस्थित रहे। और स्व० चौ० चरणसिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी और हवन में शामिल हुये जिसमे सैकडों की संख्या मे कस्बावासी उपस्थित रहे और वक्ताओं ने अपने विचार रखे । रालोद नेता राजकुमार सांगवान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौ चरणसिंह के आर्दशों पर चलने का आह्रवान किया और भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने अपने विचार रखते हुये स्व० चौ० चरणसिंह को किसान,मजदूर का मसीहा बताया और वो हमेशा अजर अमर रहेगे लोगो के दिलो मे रहेगे उनके द्वारा दिये भाषण का एक वाक्यांश बताते हुये कहा वो हमेशा कहा करते थे देश की प्रगति का रास्ता किसानों मजदूर के खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है इस दौरान वैध सुरेश कुमार,अमृत कश्यप,राकेश बाबा,पंकज पूनिया,दादा रामपाल,राहुल डागर ,आदि साथियों का सहयोग रहा।