मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति को दूध से नहलाया

मेरठ- पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह जी की 34वी पुण्यतिथि के अवसर पर दौराला चोपले स्तिथ चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर पूर्व भाजयुमो जिला मंत्री मनिंदर विहान भराला के नेतृत्व में चौधरी साहब की मूर्ति पर दूध से नहलाया और फूल माला पहना कर श्रदांजलि दी ।
इस दौरान मनिंदर विहान भराला ने किसानों और मजदूरों के मशीहा स्व चौधरी चरण सिंह जी के दुवारा किये गये कार्यो को याद किया और उनके दिखाये रास्ते पर चलने का आव्हान किया ।
चौधरी साहब हमेशा गाँव और किसानों के हितैषी रहे और अनेकों कार्य किसान व मजदूरों के उत्थान के लिये किये वो कहते थे देश की खुशाली का रास्ता गांव और खेत से होकर गुजरता है –
इस दौरान पूर्व भाजयुमो जिला मंत्री मनिंदर विहान भराला, समाज सेवी पुरुषोत्तम उपाध्याय , सेंसर दौराला, ठाकुर ओंकार सिंह, डॉ श्याम सिंह, नितिन अहलावत ,अमित आदि मौजूद रहे ।

Related posts

हमें अपने अधिकारां का ही प्रयोग नही करना चाहिए अपने कर्त्तव्यो के प्रति भी सजग रहना चाहिए- डॉ नवीन सिंह

Mrtdarpan@gmail.com

डिजिटल युग में डाटा की गोपनीयता: एक वरदान या एक अभिशाप” विषय पर राष्ट्रीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

शोभित विश्विद्यालय में तीन दिवास्य अंतर्राष्ट्रीय सम्म्मेलन का समापन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News