मेरठ- पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह जी की 34वी पुण्यतिथि के अवसर पर दौराला चोपले स्तिथ चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर पूर्व भाजयुमो जिला मंत्री मनिंदर विहान भराला के नेतृत्व में चौधरी साहब की मूर्ति पर दूध से नहलाया और फूल माला पहना कर श्रदांजलि दी ।
इस दौरान मनिंदर विहान भराला ने किसानों और मजदूरों के मशीहा स्व चौधरी चरण सिंह जी के दुवारा किये गये कार्यो को याद किया और उनके दिखाये रास्ते पर चलने का आव्हान किया ।
चौधरी साहब हमेशा गाँव और किसानों के हितैषी रहे और अनेकों कार्य किसान व मजदूरों के उत्थान के लिये किये वो कहते थे देश की खुशाली का रास्ता गांव और खेत से होकर गुजरता है –
इस दौरान पूर्व भाजयुमो जिला मंत्री मनिंदर विहान भराला, समाज सेवी पुरुषोत्तम उपाध्याय , सेंसर दौराला, ठाकुर ओंकार सिंह, डॉ श्याम सिंह, नितिन अहलावत ,अमित आदि मौजूद रहे ।