मेरठ दर्पण
Breaking News
लखनऊ

पहली डोज Covishield, दूसरी डोज Covaxin; वैक्सीन ‘कॉकटेल’ पर हंगामा

 

 

सिद्धार्थ नगर- जिले के बढ़नी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में वैक्सीनेशन को लेकर भारी लापरवाही सामने आई है. बढ़नी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में 20 ग्रामीणों को पहली डोज कोविडशील्ड (Covidshield) की लगाने के बाद दूसरी डोज कोवैक्सीन (Covaxin) की लगा दी गई. सीएमओ संदीप चौधरी ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है. बढ़नी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में औदही कला गांव के 20 लोगों को पहली डोज कोविडशील्ड की दी गई लेकिन 14 मई को दूसरी डोज कोवैक्सीन की दी गई. हालांकि जिन लोगों को वैक्सीन का ‘कॉकटेल’ दिया गया, वो सब ठीक है.

मीडिया से बात करते हुए सिद्धार्थ नगर सीएमओ संदीप चौधरी ने कहा, “वैक्सीन के ‘कॉकटेल’ की किसी भी प्रकार की गाइडलाइन भारत सरकार की ओर से जारी नहीं की गई है. इसलिए ये मामला लापरवाही का है. किसी भी व्यक्ति को एक ही वैक्सीन के दोनों डोज दिए जाने चाहिए. बढ़नी मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं और हमारे वरिष्ठ अधिकारियों ने गांव का दौरा किया. जांच में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिसकी भी गलती होगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी टीम ने गांव का दौरा किया था और उन लोगों से बात की, जिन्हें वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज अलग-अलग दी गई. सभी लोग ठीक हैं और फिलहाल उन्हें किसी भी तरह की कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं है. हालांकि पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

 

इसी बीच, औदही कला गांव के एक ग्रामीण रामसूरत ने कहा, “मुझे 1 अप्रैल को पहली डोज कोविडशील्ड की दी गई जबकि 14 मई को दूसरी डोज कोवैक्सीन की दी गई. किसी ने मुझसे यह नहीं पूछा कि मुझे पहली डोज कौनसी लगी थी. मुझे कोविडशील्ड के बजाय कोवैक्सीन दी गई. मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन डर जरूर है कि मेरे शरीर के भीतर कुछ हो ना जाए. अभी तक कोई भी हमसे पूछताछ करने नहीं आया है. मेरे गांव में 20 लोगों को गलत वैक्सीन दी गई.

Related posts

उत्तर प्रदेश में 15 आईएएस अफसरों के तबादले

विधान परिषद के लिए बीजेपी ने किये प्रत्याशी घोषित

समाजवादी पार्टी ने 30 स्टार प्रचारकों के नाम जारी कि

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News