मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

बॉलीवुड को आगे आना होगा पर्यावरण जैसे गंभीर मुद्दे पर फिल्म बनाने के लिए – बॉलीवुड निदेशक पवन शर्मा

 

 

मेरठ- हाल ही में ‘शेमारू मी’ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक फीचर फिल्म जिसका नाम “वनरक्षक” है रिलीज की गई है, शीला देवी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को हिमाचल प्रदेश के एक गांव में शूट किया गया है, जिसकी कहानी पर्यावरण संरक्षण पर आधारित है। एनवायरनमेंट क्लब के ऑनलाइन कार्यक्रम “प्रकृति संवाद” के तहत क्लब के इंस्टाग्राम अकाउंट से बॉलीवुड निर्देशक व ‘वनरक्षक’ फिल्म के निर्देशक – पवन कुमार शर्मा और बॉलीवुड अभिनेता सोनू के टीटू की स्वीटी, रब ने बना दी जोड़ी, एअरलिफ्ट, रूही, व्हाय चीट इंडिया, स्कैम 1992, पंचायत जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके व ‘वनरक्षक’ में सह भूमिका में राजेश जैस के साथ लाइव बातचीत की गई। लाइव कार्यक्रम को क्लब – संस्थापक सावन कनौजिया ने संचालित किया। लाइव के दौरान अभिनेता राजेश जैस से जब फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वनरक्षक फीचर फिल्म है जिसमें उन्होंने एक वन विभाग के चौकीदार की भूमिका निभाई है, जिसमें वे फॉरेस्ट गार्ड के साथ मिलकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करते हैं और समय की मांग पर वे अपनी नौकरी भी त्याग देते हैं। वहीं जब इस फिल्म के निर्देशक पवन कुमार शर्मा से फिल्म की थीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी से प्रेरित होकर बनाई गई है जो एक फॉरेस्ट गार्ड था और जिसने अपनी जान की बाजी लगाकर जंगलों को कटने से बचाया और समय आने पर उसने अपनी नौकरी भी त्याग दी ताकि वे लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक कर सके, लेकिन एक दिन वन माफियाओं से लड़ते-लड़ते उसकी मृत्यु हो जाती है। फिल्म की इस कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इसे ऑनलाइन देख सकते हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता यशपाल शर्मा, सीआईडी के अभिजीत यानी आदित्य श्रीवास्तव, अरिन राज समेत कई दिग्गज कलाकार है और इस फिल्म में बतौर मुख्य भूमिका में धीरेंद्र ठाकुर और फलक खान है। जब अभिनेता राजेश जैन और निर्देशक पवन कुमार शर्मा से पर्यावरण संरक्षण को लेकर कुछ सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण किसी एक की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग की यह जिम्मेदारी है। निर्देशक पवन कुमार शर्मा ने कहा कि हमने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस फिल्म को बनाया और लोगों तक पहुंचाया। अब यह काम बॉलीवुड के अन्य निर्देशकों को भी करना चाहिए ताकि बड़े बड़े सितारे ऐसे गंभीर मुद्दे पर अभिनय कर लोगों तक पर्यावरण बचाने का संदेश पहुंचाएं। अभिनेता राजेश जैस ने कहा कि जिस-जिस फिल्मों में उन्होंने आज तक काम किया है उन फिल्मों से यह फिल्म ‘वनरक्षक’ काफी अलग है इसकी कहानी एक दम नवीन है कोई मिर्च मसाला नहीं है, इस कहानी में साफ और सीधे तरीके से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया है। दोनों ने सहमति के साथ इस बात को कहा की पेड़ों को लगाना अच्छी बात तो है लेकिन एक ऐसी संस्था भी बननी चाहिए या जो लोग पेड़ों को लगाते हैं वे इस बात का ध्यान भी रखें कि कितने पेड़ जीवित है या फल – फूल रहे हैं। पवन शर्मा ने कहा कि इस फिल्म को कोई भी व्यक्ति शेमारू मी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाकर देख सकता है और अन्य लोगों को भी इस इसे देखने के लिए प्रेरित कर सकता है क्योंकि आज जलवायु परिवर्तन की वजह से हमारे प्रकृति में कई प्रकार के परिवर्तन हो रहे हैं जिस पर आज और अभी से कार्य हम सभी को करना होगा, जिसकी शुरुआत उन्होंने यह फिल्म बनाकर की है। इस अवसर पर अभिनेता व पवन कुमार शर्मा के कई फॉलोअर्स भी लाइव में जुड़े और उन्होंने अपने कमेंट साझा कर, उन्हें फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह बहुत अच्छा कदम है जिससे लोगों को जागरूक किया जा सकता है।
क्लब की ओर से क्लब संस्थापक सावन कनौजिया ने भी सभी से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग ‘वनरक्षक’ फिल्म को देखें ताकि यह संदेश बहुत दूर तलक जाए।

Related posts

ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किए कंबल

Ankit Gupta

चार दिन बैंकों में इन कारणों से रहेगा अवकाश

30 जून तक जनपद में लागू रहेगी धारा-144

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News