मेरठ दर्पण
Breaking News
बागपत

कोरोना से मुक्ति के लिए हवनकुंड में डाली आहुतियां

 

बागपत। नगर के शिव भूमिया मन्दिर पक्का तालाब में कोरोना से मुक्ति के लिए एक यज्ञ का आयोजन किया गया।

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं सेवा ही संगठन के अन्तर्गत कोविड़ -19 के जिला संयोजक कुलदीप भारद्वाज के द्वारा वैदिक रीति से यज्ञ संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, जो बहुत ही विकराल रूप ले चुका है। जिससे वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी आ गई है, इस कारण बहुत से लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी है। इस बीमारी से बचने के लिए यज्ञ, हवन भी एक मुख्य उपाय हैं। यज्ञ करने से वायुमंडल शुद्ध होता है और हानिकारक कीटाणु समाप्त होते हैं। साथ ही औषधि युक्त सामग्री से उठता धुंआ भी वातावरण को शुद्ध करता है। इससे वायुमंडल में फैला वायरस खत्म हो जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अपने- अपने गांव व घरों में यज्ञ-हवन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यज्ञ करने से कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर सुभाष चौहान, सौराज माणी, राजेन्द्र सिहं, पप्पू चौहान आदि मौजूद रहे।

Related posts

शिविर में 180 लोगों की निशुल्क आंखों की जांच

शिक्षा के उन्नयन से होगा राष्ट्र का विकास, बार एसोसिएशन पदाधिकारियों को किया सम्मानित

महापंचायत में भारी संख्या में पहुचने का किया आवाहन

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News