मेरठ- अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, दिल्ली के राष्टीय प्रधान नेमीचंद शर्मा जांगिड़ द्वारा प्रदेश अध्यक्षों के साथ कि गई मीटिंग में यह घोषणा की कि अपने समाज के जिस परिवार में कोरोना महामारी से परिवार पालक की मृत्यु हो जाती और परिवार में कोई कमाने वाला ना हो तो उस परिवार को एकमुश्त राशि रुपये 20,000/- तथा रुपये 500/- प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिए जाएंगे।
इसी से भावना और प्रेरणा से ओतप्रोत होकर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हरपाल शर्मा की अध्यक्षता में एक जूम मीटिंग का आयोजन किया जिसमें महासभा प्रधान जी द्वारा समाज हित में लिए गए निर्णय की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों जैसे लखनऊ, गोरखपुर, खुर्जा, बुलंदशहर, शामली,बुढ़ाना, गाजियाबाद मोदीनगर, मेरठ आदि स्थानों के समाज बंधुओं एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ की गई।
मीटिंग में उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने इस निर्णय की दिल से सराहना की और सभी से आग्रह किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में इस योजना को प्रचारित प्रसारित करें और शोक संतप्त परिवारजनों तक इस सुविधा का लाभ पहुंचाने में सहायता करें।
साथ ही कोविड से बचाव एवम सुरक्षा के लिए भी विभिन्न प्रकार के सुझाव साझा किए गए और स्थानीय स्तर पर भी जरूरतमंद बंधुओं की कोविड सम्बन्धी समस्याओं का हल करने के लिये हर सम्भव प्रयास करने के लिये प्रेरित किया गया।
जूम मीटिंग का सफल संचालन प्रदेशमंत्री यशपाल एस जांगिड़ द्वारा किया गया।
राधे श्याम जांगिड़ (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष) – शामली, नरेंद्र कुमार जांगिड़ सुराणा (प्रदेश कोषाध्यक्ष) – मेरठ डॉ धनप्रकाश शर्मा जांगिड़-मेरठ, मुकेश कुमार जांगिड़ – मोदीनगर, श्री सी पी शर्मा जांगिड़ – लखनऊ, मुकेश कुमार जांगिड़ – शामली, सुभाष शर्मा जांगिड़ – शामली संजय कुमार शर्मा, विश्वकर्मा स्टील – मेरठ,मास्टर रामनिवास – हिसावदा बागपत, सत्य प्रकाश – पिलाना
संजय शर्मा जांगिड़ समाजसेवी- मेरठ प्रवीण कुमार जांगिड़ – मेरठ, दौलत राम जांगिड़ – मोदीनगर, प्रहलाद जांगिड़ – मथुरा, महेश चंद जांगिड़ – गाजियाबाद, एडवोकेट हरित कुमार जांगिड़ – गुलावठी, एडवोकेट डॉ अजय कुमार – मेरठ, ओमबीर जांगिड़ – खुर्जा
शरद कुमार शर्मा – गोरखपुर, सुभाष चंद जांगिड़- बुढ़ाना, सत्यपाल जांगिड़ – रंछाड आदि उपास्थि थे।